उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 1109 आवासीय भूखण्डों के आवंटन हेतु ई-लॉटरी दिनांक 25-12-2025 गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे सामुदायिक भवन, साउथ एक्सटेंशन बलीचा उदयपुर में आयोजित की जाएगी|
ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन हेतु अंतिम रूप से प्राप्त आवेदनों की श्रेणीवार सूची ‘View Applications Details’ पर जाकर देखी जा सकती है
राजस्थान का मूल निवासी राजस्थान का मूल निवासी हो ।
आवेदक की आयु, आवेदन करने की तिथि को 18 वर्ष या अधिक होना अनिवार्य हैं ।
आवेदक के स्वयं के नाम से बैंक खाता होना अनिवार्य है, जो योजनाओं की अवधि में चालू होना चाहिए।
यदि किसी आवेदक को उदयपुर प्राधिकरण/न्यास द्वारा उसे या उसकी पत्नि/पति को पूर्व में रियायती दर पर या लॉटरी द्वारा आवंटन किया गया है, तो वह लॉटरी आवंटन का पात्र नहीं होगा। भविष्य में भी यदि वह अपात्र पाया जाता है, तो आवंटन स्वतः ही निरस्त माना जावेगा।